Corona vaccination campaign is starting across the country from Saturday. Prime Minister Narendra Modi will start this program at 10.30 am. Preparations have been completed for the corona vaccination in the capital Delhi too. Meanwhile, information of all the centers was shared by the administration on the previous day. Let us tell you that a total of 81 centers in Delhi will be vaccinated with the Corona vaccine. According to the information, the covishield vaccine will be given at around 75 centers, while the vaccine will be vaccinated at other places.
शनिवार से देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान शुरू हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10.30 बजे इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस बीच बीते दिन प्रशासन की ओर से सभी सेंटर्स की जानकारी साझा की गई.आपको बता दें कि दिल्ली में कुल 81 सेंटर्स पर कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, करीब 75 सेंटर्स पर कोविशील्ड वैक्सीन दी जाएगी जबकि बाकी स्थानों पर कोवैक्सीन का टीकाकरण होगा.
#CoronaVaccine #CoronaVaccination